हमारे देश में ही नहीं बल्कि सारे विश्व में शिक्षक दिवस यानि Teacher's day मनाया जाता है। भारत में यह दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता हैं क्यूंकि इस दिन डा. राधाकृष्णन का जन्म हुआ था जो की हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति थे। गुरु वह सीढ़ी है जो हमें ऊँचाहियों तक ले जाती है मगर खुद वहीं रहकर हमें निहारती रहती है। इस पोस्ट में दोस्तों आपको Teachers Day Shayari in Hindi यां Happy Teachers Day Quotes मिलेंगे।
-1-
गुरु ने आगे बढ़ना सिखाया है,
मुश्किल से कैसे लड़ना बताया है,
गिरतों को कैसे उठाना है हमें,
हर तरह का पाठ पढ़ाया है !
-2-
गुरु ऐसा जौहरी है,
जो हर किसी को तराशता है,
हमें आसमान तक पहुँचकर,
खुद ज़मीन से ही निहारता है !
-3-
हम चाहकर भी गुरु का
ऋण नहीं उतार सकते,
अगर वे न सिखाते तो,
हम कैसे खुद को तार सकते !
-4-
कभी मीठे तो,
कभी कड़वे बोल होते हैं,
गुरु जैसे भी हों,
बड़े अनमोल होते हैं !
-5-
गुरु वो चिराग है जो खुद जलकर,
सबको रोशन करता है,
हम जैसे कोयलों को तराशकर,
वही तो हीरा करता है !
-6-
गुरु को देखकर डर जाते थे,
गलत को भी सही कर जाते थे,
बस उनकी बदौलत ही हम,
हर मुश्किल से लड़ जाते थे !
-7-
जिससे मिला है शिक्षा का ज्ञान,
हमेशा करो उसका सम्मान,
हमारी गलतियों को सुधारकर,
उसी ने बनाया अच्छा इन्सान !
Always respect your parents & teachers because if you are the hero in your life then they are the maker of that qualities, so never forget them at any moment of your life.
Written by: Sunny
Image Credit: Canva
0 Comments
Please DO NOT enter spam links or abusive words!